स्वर साधक ने ससुराल में लगाये पौधे ।

स्वर साधक ने ससुराल में लगाये पौधे 
जौनपुर (खुटहन) २७ मई
भजन गजल गायक एक्टर अवनीश तिवारी सोमवार को अपने ससुराल लवायन गाँव पहुंचे
वहा उन्होंने ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक किया , कहाँ की वृक्षों के बिना हम जीवन की कल्पना नहीं कर सकते हैं
आज बढते तापक्रम के प्रभाव से हम सभी परेशान है वृक्षों की कटाई रोकने के साथ अधिक से अधिक पौधारोपण करने की आवश्यकता है
श्री तिवारी ने आगे कहा कि पाकड़ पीपल बर्गद जैसे शितलाई देने वाले वृक्षों की संख्या कम होती जा रही है जिसके वजह से धरती पर ताप बढता जा रहा है
इस अवसर पर उनके साथ बिबेक शिव शंकर संजय रिंकू अभय ऋतिक सुधांशु आशुतोष आदि ने वृक्षारोपण किया
स्वर साधक अवनीश तिवारी भजन गजल आस्था रेडियो चैनल पर गाने के साथ कई हिंदी भोजपुरी फिल्मों में भी किरदार निभाकर अपने गाँव क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

पूण्य तिथि पर एसडीएम ने बांटे सात सौ कंबल ।