तेज धूप से वृद्ध की तबियत बिगड़ी,जिला अस्पताल रेफर ।
खेतासराय(जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र खेतासराय के नौली गांव में गुरुवार की दोपहर स्थित ताल में मछली मारने आए वृद्ध की हालत बिगड़ने लगा तो साथ में
सहयोगियों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सोंधी में भर्ती कराया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद स्वास्थ्य में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जनपद मिर्जापुर के चुनार थाना क्षेत्र के रामपुरिया गांव से आधा दर्जन लोग मछली का शिकार करने नौली ग्राम आये हुए थे साथी तालाब में मछली मार रहे थे की गजानंद पुत्र बाबूराम 60 वर्ष बाहर बैठे हुए थे अचानक उनकी तबियत बिगड़ने लगी आनन फानन में अन्य सहयोगियों ने पीएचसी में भर्ती कराया जहाँ पर प्राथमिक उपचार के बाद अस्वस्थ वृद्ध को जिला अस्पताल भेज दिया गया।इलाज कर रहे चिकित्साधिकारी डॉ0 मसूद खान ने बताया कि 46℃ तापमान होने के कारण उक्त वृद्ध हीट स्टोक का शिकार हो गया है जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया है।
0 टिप्पणियाँ