jaunpur news --खुटहन क्षेत्र में शांति पूर्वक चुनाव हुआ संपन्न।

खुटहन क्षेत्र में शांति पूर्वक चुनाव हुआ संपन्न।

खुटहन (जौनपुर) स्थानीय ब्लाक के ब्लाक प्रमुख ब्रजेश यादव ने  मतदान केन्द्र पिलकिछा बूथ पर जाकर  वोट  डालें और मतदाताओं से शान्ति पूर्वक वोट डालने कीअपील की। वहीं मिर्जापुर के सपा स्टार प्रचारक डॉ सूर्यभान यादव ने अपने वूथ प्राथमिक विद्यालय डेहरी गांव में अपना वोट सायकिल पर डाला और कहा कि अब पूरे देश की जनता बेरोजगारी, विकास,और मंहगाई को लेकर वोट समाजवादी पार्टी को कर रहीं हैं और मतदाताओं में काफी उत्साह दिख रहा है इसी मुद्दे को लेकर,जौनपुर की जनता उत्साहित है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अम्बेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया विरोध प्रदर्शन।