सरायख्वाजा (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र सरायख्वाजा के कोईरीडिहा बाजार में बुधवार को दोपहर के समय ट्रक और बस में जोरदार टक्कर हो गई। इस दौरान एक 8 वर्षीय बालका समेत चार अन्य लोग घायल हो गए।बुधवार दोपहर हल्की बारिश के दौरान शाहगंज से सवारी भरकर आ रही एक रोडवेज बस जब कोइरीडीहा बाजार के समय पहुंची तभी जौनपुर की तरफ से आ रही एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बस पर सवार एक 8 वर्षीय बालक श्रेष्ठ श्रीवास्तव गंभीर रूप से घायल हो गया इसकी साथ चार अन्य यात्रीयो को भी हल्की चोट आ गई।टक्कर की आवाज सुनते ही आसपास लोग जुट गए। लोगो को आते देख मौके से ट्रक चालक फरार हो गया।लोगो ने बस में सवार घायलो को निजी चिकित्सालय ले जाकर इलाज कराया।बस चालक का दिलीप कुमार का आरोप है ट्रक चालक नशे मे ट्रक चला रहा था।जिसके कारण हादसा हुआ। फिलहाल बस चालक के सूझबूझ की लोगों ने सराहना की,थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी है जांच पड़ताल की जा रही है।
0 टिप्पणियाँ