जौनपुर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खानपुर मारुति एजेंसी के पास डीज़ल टैंकर की चपेट में आने से एक की मौत एक गंभीर रूप से घायल सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के सिद्धिकपुर ग्राम निवासी रामकेश यादव 50 वर्ष रितिक यादव28वर्ष दोनो लोग जौनपुर किसी काम से आये थे अपने घर जाते समय खानपुर के पास डीजल टैंकर के चैपेट में आगए घाटनस्थल पर रामकेश की मौत हो गई रितिक को घायल अवस्था में स्थानिय लोगों को सहयोग से एंबुलेंस द्वार जिला अस्पताल जौनपुर भरती कराया गया हालत गंभीर होने के कारण वाराणसी बीएचयू के लिए भेज दिया पुलिस ने मृत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया सुचना पाते ही परिवार में कोहराम मच गया
0 टिप्पणियाँ