बाइक सर्विस करते समय लगीं आग
खुटहन (जौनपुर) स्थानीय थाना खुटहन ब्लाक के हनुमान मंदिर के सामने गैरेज पर गाड़ी सर्विसिंग करते समय अचानक गाड़ी में लगी, आग लगने से गाड़ी जलने लगी। मौके पर मौजूद लोगों ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उक्त ब्लॉक मुख्यालय के पास ऑटो गैरेज की दुकान पर खुटहन गांव निवासी विक्की गौतम अपनी स्प्लेंडर गाड़ी की सर्विसिंग करा रहे थे,की तभी गाड़ी की वायरिंग में शार्ट सर्किट होने लगा जिसके कारण अचानक गाड़ी की टंकी में आग लग गई और धू-धूकर जलने लगी मौके पर मौजूद विपिन मौर्या, राजेश, कैलाश मौर्या, विशाल मौर्या व अन्य लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
0 टिप्पणियाँ