मृतक सफाईकर्मी की पत्नी को दी गई सहयोग राशि।
खुटहन (जौनपुर)29 जून
स्थानीय ब्लाक खुटहन के समसीपुर गांव में तैनात रहे सफाईकर्मी सिकन्दर राव की लम्बी बिमारी के कारण मौत हो गई थी जिसमें ब्लाक खुटहन के 178 सहयोगी सफाई कर्मचारीयों के द्वारा स्वगीर्य पत्नी शशीकला को उनके घर चकरहमतपुर धिरौलीनानकार जाकर 89000 हजार रुपए की सहयोग सहायता राशि दिए इस मौके पर,सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष श्री संजय कुमार चौधरी, जिला उपाध्यक्ष छोटेलाल यादव जिला उपमंत्री समरनाथ यादव, तहसील अध्यक्ष मदन चन्द्र यादव तहसील उपाध्यक्ष आषुतोष कुमार बंसल मिडिया प्रभारी मोहनलाल न्याय पंचायत नायक राकेश कुमार यादव पूर्व ब्लाक अध्यक्ष मनोज कुमार यादव न्याय पंचायत नायक अच्छेलाल यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ