घर से दो नाबालिग बच्चे हुए गायब।
खुटहन (जौनपुर) 3 जून सोमवार
स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के जमालुद्दीनपुर गांव से, 13 वर्षीय दो लड़के 2 जून की सुबह करीब 4 बजे घर से गायब हो गए जब परिवार के लोगों ने विस्तर पर देखा तो नहीं थे कुछ देर बाद जब घर नहीं आये तो परिवार के लोग खोजना शुरू किया लेकिन पता नहीं चला
जानकारी के मुताबिक मोहम्मद आदिल पुत्र सहाबुद्दीन ग्राम कैथौली दीदारगंज आजमगढ़ का है तो वहीं दूसरा लड़का मोहम्मद आमिर पुत्र सलमान जमालुद्दीनपुर गांव का ही रहने वाला है, और दोनों मौसेरे भाई है, आदिल अपनी मौसी के घर रहकर जमालुद्दीनपुर मदरसे में पढ़ाई लिखाई करता था, दोनों 4 बजे भोर से गायब है, दोनों का अभी तक कोई पता नही चला है। परिजनों ने बताया कि अभी तक थाने में इसकी सूचना नही दी गई हैं।
0 टिप्पणियाँ