ईंट से मारने पर युवक की मौत पुलिस जांच में जुटी।

जलालपुर( जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र जलालपुर निवासी अनिल सरोज (30) पुत्र गुटुरू सरोज निवासी महिमापुर घर से करीब 500 मीटर दूर जलालपुर कस्बा मार्ग पर स्थित देशी शराब के ठेके के पास रात में बच्चों के जिद पर खाने के लिए चाऊमीन खरीदने आया था उसके साथ उसका छोटा बच्चा भी था।वह ठेके के बगल में स्थित दुकान पर चाउमिन खरीदने पहुंचा ही था की दो लोगो में शराब पीने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो रहा था। विवाद इतना बढ़ गया की हाथ पाई के साथ साथ दोनों एक दूसरे के ऊपर ईंट चलाने लगे।

इसी दौरान एक ईंट अनिल सरोज के सिर पर लग गया। जिससे चोटिल होकर अनिल जमीन पर गिर गया। परिजनों ने उसे जलालपुर स्थित प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाया। नाजुक हालत देख रात को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज  दिया।पुलिस कुछ संदिग्ध लोगो को हिरासत में लेकर पूछ ताछ कर रही है। यह स्पष्ट नहीं हो पा रहा है कि किस युवक द्वारा चलाई गई ईंट से युवक को चोट लगी है। युवक मजदूरी कर घर गृहस्थी चला रहा था।सीओ केराकत प्रतिमा वर्मा ने बताया कि बीती रात को अनिल सरोज व सुनील और सोनकर के बीच शराब पीकर किसी बात को लेकर विवाद हो गया और अनिल सरोज ने नीचे गिर गया। जिसके सर पर ईंट से चोट लग गयी और उसे लोग स्थानीय अस्पताल ले गए जहां हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया। और उसकी मौत हो गयी। अनिल सरोज के भाई की तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।