पानी की टंकी में डूबने से बालक की मौत।

बदलापुर( जौनपुर) 
 स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के  बलुआ  गांव में बुद्धवार की देर शाम  घर के पास बने पानी के  हौज में डूबने से चार वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गयी । घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मच गया । 
ग्राम बलुआ निवासी राजकुमार गुप्ता का चार वर्षीय बालक केशव घर के दरवाजे पर खेलते खेलते पम्पिंगसेट की पानी   टंकी  में डूब गया । जिस  समय की घटना है उस समय परिवार के लोग घर के  निजी किराना के दुकान पर व्यस्त थे ।  जब बच्चे का ध्यान आया तो बीस मिनट बाद परिजन केशव की तलाश करने  लगे लेकिन उसका कहीं अता पता नहीं चला ।  बालक को खोजते खोजते उसकी मां नीतू गुप्ता पम्पिंगसेट की पानी भरी टंकी के पास पहुंची तो केशव टंकी में डूबा हुआ पाया गया । परिजन  उसे देख रोने लगे और आनन फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र ले गये जहां डाक्टरों ने देखते ही केशव को मृत घोषित कर दिया । और बच्चे के मरने  की खबर मिलते ही पिता राजकुमार मां नीतू गुप्ता ,बहन अदिति ,भाई आदर्श का रो रो कर बुरा हाल है । केशव दो भाइयों तथा एक बहन में सबसे छोटा चार वर्ष का था ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।