पंचायत भवन व आंगनबाड़ी केंद्र पर हुई चोरी पुलिस जांच में जुटी।



खुटहन (जौनपुर) विकास खण्ड खुटहन के धमौर गाव में चोरो ने आंगनबाड़ी केन्द्र व पंचायत भवन को निशाना बनया। आंगनबाड़ी केंद्र और पंचायत भवन पर रखा सारा सामान चोरों ने उठा ले गये जिसकी सूचना आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों और ग्राम प्रधान ने थाने पर दी। 

ग्राम पंचायत धमौर में पंचायत भवन में लगे सौर पैनल, कैमरा, कुर्सी, अलमारी, वही आंगनबाड़ी केंद्र धमौर का ताला तोड़कर चोरों ने खाना बनाने वाले गैस चूल्हा, गैस सिलेंडर, भगोना, कढ़ाई बाल्टी, लोटा उठा ले गये। सुबह होते ही जब सहायक पंचायत भवन पर पहुंचे तो देखा तो ताला टूटा हुआ था। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों निशा देवी और ग्राम प्रधान डां पवन कुमार गुप्ता ने दिये। खुटहन क्षेत्र में इस समय लगातार आये दिन चोरियां हो रही है लेकिन चोरों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल पा रहा है मंदिर जैसे आंगनबाड़ी केंद्र को और सामाजिक कार्य में विकास करने वाला पंचायत भवन पर चोरों ने लगातार निशाना बना रहे हैं फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।