ट्रैक्टर ट्राली की चपेट आने से बाइक सवार युवक की मौत
जौनपुर (खुटहन)
मंगलवार की दोपहर तिघरा बाजार के निकट खेतासराय मार्ग पर बाइक सवार युवक की ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई
भटपुरा मुजुक्कीपुर गांव निवासी युवक मो जाहिद पुत्र नज़ीर मंगलवार को खुटहन बाजार बाइक से आया था वापस लौटते समय तिघरा बाजार के निकट सामने से आ रही ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गया मौके पर पहुंची पुलिस शव कब्जे में लेकर शिनाख्त की तो पता चला युवक मुजुक्कीपुर गांव का रहने वाला है
सुचना पर पहुंचे स्वजन शव देख रोने लगे पुलिस ने मिलीं तहरीर के मुताबिक
देर शाम ट्रैक्टर मालिक व चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पीएम के लिए भेज दिया
मृतक के घर में पत्नी व चार बच्चे हैं वह घर पर रहकर खेती का काम करता था
0 टिप्पणियाँ