शाहगंज (जौनपुर)27 जुलाई
स्थानीय कोतवाली थाना क्षेत्र के जेसीज चौराहे पर आटों में बैठीं सिंगुलपुर निवासी राजन बिन्द की पत्नी खुश्बू आजमगढ़ अपने मायके जा रही थी आटौ में बैठने के बाद महिला ने अपना बैग पिछे रख दिया वहीं कुछ देर बाद महिला को शक हुआ कि मेरे बैग से कोई सामान निकाल लिया गया तो उसने खडे टैम्पो में बैंग खोलकर देखा तो गहने नहीं थे उसी बीच एक औरत भागने लगीं तो उसे लोगों ने धर दबोचा मौके पर पहुंची महिला पुलिस ने महिला के ब्लाउज से सब जेवर बरामद कर लिया पकड़ी गई महिला ने अपना नाम पूजा पत्नी गोविंद गांव निवासी सुंगुलपुर बताया जिसमें पुलिस जांच कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।
0 टिप्पणियाँ