जौनपुर
शहर कोतवाली थाना अंतर्गत सराय पोख्ता चौकी क्षेत्र के अहमद खान मंडी में भरे बाजार से आज दिन में लगभग 12:00 बजे गैस सिलिंडर बांटने वाली पिकअप से दो सिलेंडर चोर उठाकर गली के रास्ते लेकर निकल गए ,जौनपुर के लाइन बाजार में आशीर्वाद भारत गैस एजेंसी की एक पिकअप रोजाना हरिदास के घर के सामने रोड पर खड़ी होती है वहीं से ट्रॉली से व साइकिल पर लादकर सिलेंडर ट्राली मैन गली मोहल्ले में पहुंचाते हैं ट्रॉली मैन उमेश ने बताया कि आज लगभग 15-20 साल से वह उक्त क्षेत्र में अपनी गाड़ी खड़ी करते आ रहे हैं लेकिन आज तक ऐसी घटना कभी नहीं घटी आज दिन में 12:00 बजे उक्त भीड़भाड़ वाले इलाके से दिनदहाड़े दो सिलेंडर चुराने की घटना से लोग हौसला बुलंद चोरों की और पुलिस की भर्त्सना कर रहे हैं,सराय पुख्ता चौकी इंचार्ज कभी भी उक्त क्षेत्र में भ्रमण नहीं करते हैं और ना ही पुलिस का रात्रि गस्त दिन में भी कभी नहीं होता जिसे चोरों का हौसला बुलंद है उक्त चोर गली में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं जिनमें वह दो सिलेंडर को एक टेंपो में लाद कर ले जाते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
0 टिप्पणियाँ