पुलिस राजस्व टीम के साथ भूमि विवाद मामले का किया निस्तारण ।


खुटहन ( जौनपुर) 13 जूलाई 

स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन गांव दरना के रामापुर गांव में वर्षों से चले आ रहे भुमि विवाद के मामले को शनिवार को पुलिस राजस्व टीम के द्वारा मौके पर दोनों पक्षों का आपसी सुलह समझौता कराकर मामले का निस्तारण करा दिया 
उक्त आबादी की भूमि पर  कई वर्षों से दोनों पक्ष अपना अपना कब्जा बता रहे थे 
जिसको लेकर महीनों से गांव में तनाव का माहौल बना हुआ था 
गांव निवासी भुपेंद्र यादव व पड़ोसी विनय कुमार पुत्र सन्त राम  ने पुलिस को तहरीर देकर उक्त विवादित आबादी की भूमि पर अपना अपना दावा कर रहे थे मामले को पुलिस संज्ञान में लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए राजस्व टीम के साथ दोनों पक्षों को सुलह समझौता के आधार पर संतुष्ट कर मामले का निस्तारण करा दिया गया 
इस मौके पर गांव के  रामजीत यादव पद्माकर यादव कृष्ण चंद्र यादव, पूर्व प्रधान समरनाथ यादव, वर्तमान प्रधान बृजेश कुमार के साथ अन्य ग्रामीण मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।