महिला के गले से बदमाशों ने छीनी चैन।

महिला के गले से बदमाशों ने छीनी चैन।
बदलापुर ( जौनपुर) 7 जुलाई 
स्थानीय थाना क्षेत्र बदलापुर के सराय त्रिलोकी रोड के घाटमपुर गांव के कुछ दूर पुलिया पर शनिवार के दिन सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने बाईक पर पिछे बैठी महिला के गले से चेन छीन कर भागते समय महिला का पति पिछा किया लेकिन बदमाश भाग निकले  पट्टी प्रतापगढ़ निवासी रितू सिंह पत्नी विनय सिंह को बाइक से अपनी ससुराल जा रहें थे  जैसे ही उदपुरघाटमपुर पहुचे थे कि पिछे से सफेद रंग की बाइक पर सवार दो बदमाशों ने महिला के गले से चेन छीनकर भाग गए वहीं पुलिस ने कहा मामले की जांच की जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।