स्थानीय जीआरपी थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर खोरासन रोड रेलवे स्टेशन के आरक्षण काउंटर पर छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान एक टिकट दलाल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़ा गया टिकट दलाल अमन विश्वकर्मा फूलपुर कोतवाली के ऊदपुर गांव का निवासी है। पुलिस ने उसके पास से एक आरक्षित टिकट प्रीमियम तत्काल, एक भरा हुआ आरक्षण मांग पत्र व दो सादा आरक्षण पत्र बरामद किया। बरामद टिकट की कीमत 4500 रुपये है। पकड़ा गया दलाल टिकट मूल्य से प्रति टिकट एक हजार से 1500 रुपये अतिरिक्त लेकर जरूरतमंदों को उपलब्ध कराता है।
0 टिप्पणियाँ