खुटहन(जौनपुर) खुटहन बाजार से घर जा रही युवती से बाइक सवार युवक ने की छेड़खानी युवती के परिजनों ने थाने में दी तहरीर पुलिस जांच में जुटी है।खुटहन बाजार से घर से अपनी बहन के साथ घर जा रही युवती जैसे ही खलसापटटी के ईट-भट्टे के पास पहुची तो बाइक सवार दो युवक ने युवती से छेड़खानी करने लगे प्रार्थिनी ने विरोध किया तो उक्त लोगों ने हाथ पकड़ कर खींचने लगे प्रार्थीनी चिल्लाई तो छोड़कर भाग गये पीडिता ने थाने में तहरीर दे दी है दो लोगों की पहचान खुटहन गांव निवासी के रुप से हुआ है पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है
0 टिप्पणियाँ