खुटहन (जौनपुर) 3 अगस्त
स्थानीय ब्लाक खुटहन के काजी शाहपुर गांव में बीते दिनो कोटेदार के द्वारा राशन न वितरण किए जाने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिनकी खबर प्रिन्ट, मीडिया के माध्यम से छपी जिसका असर सहमे कोटेदार पर पड़ा और जुलाई माह का राशन अगस्त माह 3 तारीख में वितरण करने लगे।
ग्रामीणों ने बताया कि अगस्त माह का भी राशन कोटेदार द्वारा गोदाम से निकासी हो गया है खाद्य निरीक्षक से जानकारी ली गई उन्होंने ने कहा कि राशन हर माह इलेक्ट्रॉनिक मशीन द्वारा अंगूठा लगाकर तुरन्त राशन देने का आदेश है राशन की निकासी 1 से 10 तारीख तक हो जाती है और 20 से 25 तारीख तक राशन वितरण करने का प्रावधान है और राशन वितरण हो जाता है चाहिए । लेकिन काजी शाहपुर के कोटेदार बिमारी का हवाला देकर ग्रामीणों को राशन नहीं दिया जिससे ग्रामीणों ने घर पर जाकर हंगामा किया व उच्च जिम्मेदारी अधिकारियों से IGRS के माध्यम से शिकायत की तो कोटेदार ने तब जाकर राशन देना सुरु किया।
0 टिप्पणियाँ