सफाई कर्मचारी संघ का हुआ नामांकन ।
खुटहन (जौनपुर) खुटहन ब्लाक मुख्यालय पर ब्लॉक सभागार में पंचायती राज सफाई कर्मी की द्विवार्षिक चुनाव का नामांकन हुआ। ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के कार्यकारणी द्विवार्षिक निर्वाचन हेतु नामंकन सुनील राव व संघ प्रिय बौध,निर्वाचन अधिकारी एवं सहायक विकास अधिकारी (पं०) खुटहन के देख रेख में किया गया।
जिसमें ब्लाक अध्यक्ष पद हेतु भी छोटेलाल यादव का चुनाव चिन्ह झाडू व कौशल यादव का चुनाव चिन्ह खुरपी, ब्लाक संगठन मंत्री पद हेतु,प्रदीप कुमार गुप्ता का चुनाव जग व नवीन कुमार का चुनाव चिन्ह गिलास,ब्लाक कोषाध्यक्ष पद हेतु,विरेन्द्र कुमार मौर्य का चुनाव चिन्ह ट्रक व अशोक कुमार का चुनाव चिन्द कार मिला
सम्प्रेक्षक पद हेतु एक फार्म भरा गया जिसमें दिनेश कुमार निरविरोध एवं ब्लाक मंत्री पद हेतु एक फ़ार्म भरा गया जिसमें आशुतोष कुमार वंशल निर्विरोध निर्वाचित हुये पुलिस टीम उपस्थित रही है सुनील कुमार प्रजापति, अरविन्द कुमार यादव, बलकत सिंह गौतम, सुनील सिंह मोहन लाल गौतम, समतबरेज, मदन चन्द, रामलवट, प्रदीप सिंह, आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।
0 टिप्पणियाँ