सर्प दंश से युवक की हुई मौत ।

सांप काटने से युवक की हुई मौत।
खुटहन ( जौनपुर ) 15 सितंबर 
स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के पुराअन्धेरी  रानीपुर गांव निवासी लालचंद यादव उम्र (45) वर्ष पुत्र बुद्धु यादव को विषधर सर्प काटने से मौत हो गई । बताया जाता है कि लालचंद यादव सुबह खेत में शौच करने गये थे कि अचानक सांप के काटने से जव तबियत बिगड़ने लगी तो परिवार वालों ने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां डॉक्टरों ने रेफर जौनपुर के लिए कर दिए जहां उनका इलाज के दौरान मौत हो गई।
मौत की खबर सुनते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया मृतक के माता-पिता  पत्नी व लड़का आकाश, मोनू,सोनू  का रो रोकर बुरा हाल है सूचना पाते पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्मार्टम के लिए भेज दिया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।