बाइक सवार बदमाशों ने युवक को मारी गोली हालत गंभीर ।

बाइक सवार बदमाशों ने दो को गोली मारकर किया घायल हालत गंभीर।

(जौनपुर )16 सितम्बर 
शहर कोतवाली मोहल्ला में नईगंज स्थिति पवन मोटर पार्ट्स पर शनि यादव उम्र लगभग 45 वर्ष अपनी बूढ़ी दादी के साथ बैठा था जहां पीछे घर और आगे की तरफ ट्रेक्टर पार्ट की दुकान है शनि यादव निश्चिंत अपने दुकान पर बैठा था कि अचानक अज्ञात बदमाशों ने पहुंच कर एकाएक फायरिंग करने लगे जहां एक गोली शनि व दुसरी बूढ़ी दादी के पैर में जा लगी ।
 बदमाश मौका मिलते फरार हो गए और अगल बगल लोग तुरन्त आनन फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच कर कारवाई में जुट गयी । घटना की सूचना मिलते ही सीओ देवेश सिंह शहर कोतवाल मिथिलेश मिश्र व एस ओ  लाइन बाजार व पुलिस जांच में जुट गई
रिपोर्ट एडिटर आफ चीफ 
  दिलीप कुमार यादव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।