आरोग्य मेले का हुआ आयोजन
खुटहन (जौनपुर) 22 सितंबर शेखअसरखपुर में पंडित दीनदयाल उपाध्याय आरोग्य मेला शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मदनलाल सोनी ने गौ पूजन वफीटा काटकर उद्घाटन किया मेले का संचालन डा.चद्रभान कुमार भारशिव पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा किया गया। भारशिव ने बताया कि पशुओं के बिमारी के रोकथाम के लिए सरकार के द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है
जिसका लाभ पशुओं को मिल रहा है जैसे कृमि नाशक दवा बघिया किडी की दवा किलनी की दवा आदि वितरण कर टीकाकरण नन्दबाबा योजना पशुटीका मुख्यमंत्री सहायता के बारे में व 538 पशुओं का ईलाज कर लोगों को जानकारी दी गई। वहीं ग्राम प्रधान अजीज अन्सारी व पूर्व प्रधान राजेंद्र प्रसाद सिंह शिव प्रसाद कन्नौजिया सूरज सिंह पशुचिकित्साधिकारी पट्टी नरेन्द्रपुर डॉ अतुल कुमार गौतम जमुनिया सन्तोष कुमार गुप्ता पशुधन प्रसार अधिकारी मुबारकपुर अजय कुमार,राकेश कुमार,सुशील पाल,अभिषेक यादव सचिन पाल आदि लोग मौजूद रहे।
रिपोर्ट दिलीप कुमार यादव
खुटहन
0 टिप्पणियाँ