पुलिस अधीक्षक के आदेश पर प्रधान व उनके पति समेत दस पर मुकदमा दर्ज।

खुटहन(जौनपुर)24 सितंबर
 स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के सम्मनपुर गांव में एक महिला का घर खाली कराने के लिए उसे डराने धमकाने, आदि के आरोप में पुलिस अधीक्षक डॉ अजय पाल शर्मा के आदेश पर महिला प्रधान,उनके पति, पुत्र,देवर सहित दस आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
गांव निवासी सरिता तिवारी पत्नी बृजेश ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि वह वर्षों पूर्व गांव में अपने नाम की जमीन में आवास बनाकर रह रही है। उसके पति कानपुर शहर में नौकरी करते हैं। बरसात के चलते घर के बगल हुए गड्ढे में वह गत 19 सितंबर को मिट्टी डलवा रही थी। तभी वहां गांव की प्रधान शैलेन्द्र कुमारी,उनके पति विनय प्रचेता,देवर विमल और भूपेश, पुत्र विवेक,निलेश तथा गांव के गोली पासी, राजेश और लकी यादव उसे अपशब्द कहते जान से मारने की धमकी देते हुए काम रोकवा दिया। यह भी आरोप है कि जब वह जान बचाने के लिए घर से निकल भाग रही थी तो उक्त लोगों ने पीछा भी किया था। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने समुचित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। मामले में प्रधान ने बताया कि वह सरकारी जमीन में लगातार अतिक्रमण करती जा रहीं हैं। जिसे रोकने के‌ लिए कहा गया तो फर्जी मुकदमे में हम सभी को फंसा रहीं हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।