लगातार बारिश से गिरे तीन कच्चे मकान।

लगातार बारिश से गिरे तीन कच्चे मकान।
खुटहन (जौनपुर) लवायन गाव में बीते तीन दिनों से हो रही बारिश से जन-जीवन बेहाल हो गया है। लगातार बारिश होने से कच्चे खपरैल के मकान आए दिन गिरते जा रहा है। ऐसे में जिनके घर गिर गए है, उनके रहने के लिए बड़ी समस्या उत्पन्न हो गई है। लगातार बारिश के कारण लवायन निवासी शेरबहादूर गौतम, राजारम एवं तिलकधारी के घर गिर गया। 

लगातार बारिश के कारण शुक्रवार की रात शेरबहादूर गौतम, राजारम एवं तिलकधारी का कच्चा मकान ढह गया। क्षेत्र में जलजमाव के चलते अब तक कई घर गिर चुके हैं खपरैल घर अचानक गिर गया। संयोग अच्छा था उस समय परिवार के सदस्य घर के दूसरी तरफ थे। रात में अचानक मकान ढह गया। मकान गिर जाने से प्रशासन से मदद की मांग की गई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।