पिलकिछा के नकबी पुरवा में हुई चोरी पुलिस जांच में जुटी ।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पिलकिछा गांव के नकबी पुरवा में कल रात चोरों ने 15 लाख के जेवर व 80 हजार रुपए नगदी चुरा ले गए।चोर आंगन के रास्ते से घर में घुसकर पहले परिवार के लोग जिस कमरे में सो रहे थे उस कमरे की कुण्डी बाहर से बन्द कर दिया औरआराम से आलमारी का लाक तोड़कर चोरी को अन्जाम दिया।
गांव के नकबी पुरवा में नरेंद्र सिंह अपने परिवार के साथ एसी कमरे में सो रहे थे कि चोरों ने जहरीली दवा का उपयोग कर पहले बेसुध कर दिया फिर तीन कमरे के ताले को तोड़कर लगभग 15 लाख 80 हजार चुरा लिया वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है चोरी की घटना का जल्द खुलासा कर चोरों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ