बाल्टी में गिरने से बच्ची की हुई मौत।

खुटहन (जौनपुर) २३ अक्टूबर  स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के पिलकिछा गांव में एक बच्ची की बाल्टी में रखें पानी में गिर जाने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि बच्ची बेड पर सो रही थी  जिसकी उम्र 6माह थी कि उसकी मां चंदा देवी रसोई में दुसरे बच्चे को खाना देने चली गई  और कुछ देर बाद जब वापस आई तो देखा बच्ची बाल्टी के पानी में गिरी पड़ी थी और उसका शरीर शून्य हो गया था आनन फानन में बच्ची को उसके पिता राकेश कुमार गुप्ता ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खुटहन लाये जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिए।और शव को घर ले गए पिलकिछा घाट पर दफन कर दिए।

रिपोर्ट दिलीप कुमार यादव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।