बेल्डिंग की दुकान से लाखों की चोरी ।

बेल्डिंग की दुकान से लाखों की चोरी 

खुटहन (जौनपुर) 2 अक्टूबर बीती रात सब्जी मंडी में। संचालित बेल्डिंग की दुकान से चोरों ने हाथ साफ कर दिया आलमपुर ग्राम सभा खालसा पट्टी गांव निवासी विजय कुमार पुत्र लालता प्रसाद की सब्जी मंडी में वेल्डिंग की दुकान है बुधवार की सुबह विजय दुकान खोलने गया तो सन्न रह गया सटर का हुक व उपर सीमेंट का छत टूटा हुआ था दुकान में रखा दो वेल्डिंग मशीन दो कटर मशीन चोर उठा ले गए ।
 पीड़ित ने इसकी सूचना पुलिस को देकर अज्ञात चोरों के उपर कार्रवाई की मांग की खुटहन में लगभग आधा दर्जन घरों में चोरी होने से क्षेत्र में दहशत है । वहीं पुलिसकार्यवाही में विफल नजर आ रही है जिससे चोरों का हौंसला बुलंद होता जा रहा है।
रिपोर्ट दिलीप कुमार यादव 
खुटहन 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।