खुटहन ( जौनपुर) खुटहन ब्लाक अंतर्गत विश्व प्रसिद्ध गौसपीर दरगाह का 5 अक्टूबर से शुरू मेला व उर्स में कोने-कोने से जायरीन ने अपना मत्था टेकने आ रहे हैं 13 अक्टूबर दिन रविवार की सुबह 9: 9 मिनट पर यहां पर गुल्स शरीफ की कलश यात्रा निकलेगी 14 अक्टूबर दिन सोमवार रात्रि को 11: 11 मिनट पर फाटक खुलेगा मेले में दर्शन करने विश्व के कोने-कोने के जायरीन महीना पहले से ही यहां पर किराए की मकान में रहते हैं 14 अक्टूबर रात्रि खुलने वाले फाटक को देखने व मत्था टेकने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु जुट जाते हैं भीड़ को संभालने के लिए पुलिस फोर्स का भी पुख्ता इंतजाम किया जाता है हिंदू मुसलमान दोनों इस मेले में सहयोग कर चार चांद लगाते हैं हालांकि इस बार खुटहन जौनपुर मार्ग के बीच इमामपुर से गौसपीर जाने वाले मार्ग बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है इस ओर से गुजरने वाले जायरीनों को काफी दिक्कत उठानी पड़ेगी मेले के मुतवल्ली मोहम्मद मंसूर संचालक मोहम्मद हारुन और मोहम्मद असलम वह फतेह मोहम्मद शरीफ तैयारी में जुटे हैं।
0 टिप्पणियाँ