खुटहन (जौनपुर) १७ अक्टूबर स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के मरहट गांव में नीलम गुप्ता पत्नी टप्पू गुप्ता की छत पर कपड़ा फैलाते समय अनियंत्रित होकर सिर के बगल छत से नीचे गिरने से मृत्यु हो गई बताया जा रहा है कि नीलम गुप्ता बदलापुर ब्लाक के ग्राम पंचायत बहरीपुर के घाघरपारा गांव में सफाई कर्मचारी के पद पर तैनात थीं बुधवार को अपनी ड्यूटी कर घर आयी और कपड़ा फैलाते समय छत से नीचे गिर गई आनन फानन में परिवार के लोग खेतासराय हबीब हास्पिटल ले गए।जहां डाक्टरों ने वाराणसी जाने की सलाह दी किन्तु स्थिति गम्भीर होने से बगल केअलजफर अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
0 टिप्पणियाँ