थाना में आरोपी के मौत की खबर मिलते ही डीएम डॉ .दिनेश चंद्र और एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दिया।
एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा के अनुसार शुक्रवार को शाहगंज रोडवेज के पास जमीर अहमद नामक व्यक्ति का 35 हजार रुपया किसी उच्चके ने गायब कर दिया था । पीड़ित द्वारा पहचान करने के बाद मटरू बिंद उम्र 56 वर्ष निवासी बड़ौना को क्षेत्रीय लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया था । आज सुबह थाना परिसर के शौचालय में फांसी पर लटकता हुआ शव मिला । विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सूत्रों के अनुसार चोरी के आरोप में शाहगंज पुलिस बरौना ग्राम निवासी मटरू बिन्द को घर से पड़कर पूछताछ हेतु थाना लाई । थाना परिसर में जबरन जुर्म कबूल करवाने की खातिर पुलिस ने इस कदर चोर आजमाइश किया कि मटरू की मौत हों गई।। पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल पहुंची लाश को देख प्रत्यदर्शी स्तब्ध रह गए।आनन फानन में मृतक की पत्नी को घर से उठाकर पुलिस ने थाने पर लाकर बिठा दिया । आरोपी की संदिग्ध परिस्थितियों में पुलिस कस्टडी में फांसी पर लटका शव मिलने से चर्चाओं का बाजार जोर शोर से गर्म नजर आया और पुलिस फिर एक बार कठघरे में खड़ी नजर आयी।
0 टिप्पणियाँ