पुत्र पिता की मुक्ति नहीं करता - आचार्य हर्षवर्धन जी महराज ।


खुटहन ( जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के भागमलपुर गांव में 18/10/2024 को भागवत कथा का शुभारंभ हुआ जिसमें भगवान के भक्त जनों  को कथावाचक आचार्य हर्षवर्धन जी ने अपने कथा के माध्यम से श्रोताओं को बताया कि पुत्र पिता को मुक्ति नहीं दें सकता, मनुष्य को मुक्ति अपने अच्छे कर्मों के द्वारा मिलती है।जो जैसा करेगा वैसा ही उनको कर्म के हिसाब से फल प्राप्त होता और मुक्ति होती है। इस पावन कथा में रवि श्रीवास्तव ओमनारायण पद्ममा कान्त प्रवीण उमाकांत  आदि श्रोतागण उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।