सर कटा मिला शव पुलिस जांच में जुटी।


खुटहन (जौनपुर) २१ अक्टूबर स्थानीय गांव निवासी आसमां बानो पत्नी शारुल्ला का सात वर्षीय पुत्र अरबाज बीते चार अक्टूबर की शाम को घर से 20 रुपये लेकर गांव के राम जानकी मंदिर पर लगा दुर्गा पूजा देखने गया था। वहीं से रहस्यमय ढंग से लापता हो गया। मां ने घटना की तहरीर थाने पर देकर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज कराया था। सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीण तालाब की तरफ शौंच को गए थे। जहां पर दुर्गंध आ  रही थी तो ग्रामीण तालाब के पास जाकर देखा तो पानी में एक बालक का शव बरामद हुआ।  जिससे शव देख वे अवाक रह गए। शोर मचाने पर बहुत से ग्रामीण मौके पर जुट गए। गांव से पखवाड़ा पूर्व गायब हुए बालक का शव होने की आशंका में उसकी मां को भी बुलाया गया। शव पानी से बाहर निकालते ही मां अपने बेटे को पहचान फफक कर रो पड़ी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
रिपोर्ट दिलीप कुमार यादव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।