खुटहन (जौनपुर) २४ अक्टूबर स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन के शेरापट्टी गांव में बिजली विभाग की घोर लापरवाही सामने आई है जहां राधिका देवी पत्नी गुलाब के धान के खेत में ग्यारह हजार वोल्टेज तार लटक रहा है पीड़ित ने जेई से करीब हफ्तों से फोन पर सम्पर्क करना चाहा परन्तु फोन नहीं उठाते और विभागीय कर्मचारियों व अधिकारियों से भी शिकायत की परन्तु कोई कार्रवाई नहीं हुई जबकि तार जानलेवा साबित हो रहा है और कई बार नीलगाय विद्युत की चपेट आने से मर भी गए हैं फिर भी अधिकारी मौन है ऐसे में धान की फसल काटने में और विद्युत की चपेट में आने से किसान के परिवार की मौत हो सकती है जिससे किसान का परिवार सहमा हुआ है।
0 टिप्पणियाँ