पागल कुत्ते ने चार लोगों को काटकर किया घायल।

खेतासराय, (जौनपुर )स्थानीय कस्बे में पागल कुत्ते के हमले से कई लोग घायल हो गये।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार की दोपहर लगभग 12 बजे खुटहन रोड पर करमजीत पुत्र राम प्रसाद 48 वर्ष निवासी ग्राम रसूलपुर थाना खुटहन व अभिषेक कुमार पुत्र दिलीप कुमार 19 वर्ष निवासी ग्राम भेलारा जिला अम्बेडकरनगर के ऊपर हमला कर घायल कर दिया। उसके बाद मेन चौराहे पर मस्जिद के पास जुमे की नमाज मे डियूटी मे लगे कांस्टेबल आशुतोष तिवारी पुत्र अशोक तिवारी 30 वर्ष को उछलकर पेट में पकड़ लिया। दीदारगंज रोड पर अंश यादव पुत्र हरि प्रसाद 16 वर्ष निवासी ग्राम शेखवलिया शाहापुर अपनी सब्जी की दुकान पर झाड़ू लगा रहा था तभी उसके मुँह पर पकड़ लिया। लोगों ने हल्ला मचाया तो पागल कुत्ता रेलवे स्टेशन की तरफ भाग गया। घायल 3 लोगों का प्राथमिक उपचार स्वास्थ केंद्र सोंधी मे कराने के बाद घर चले गये तथा एक का निजी चिकित्सालय मे उपचार कराया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।