पटैला बाजार में चोरों ने लाखों का सामान किया पार।

पटैला बाजार में चोरों ने लाखों का सामान किया पार।

खुटहन (जौनपुर) 8 अक्टूबर स्थानीय खुटहन थाना क्षेत्र के पटैला बाजार में आज एक बार फिर चोरों ने धावा बोलकर लाखों रुपए के जेवर व नकदी उठा ले गए, वहीं खुटहन में चोरियों की झड़ी लगी हुई है, लगातार चोरी पर चोरी हो रहा है। स्थानीय पुलिस घटना को रोकने में नाकाम है।

पटैला गांव निवासी अजय उर्फ गुड्डू अग्रहरि पुत्र श्याम लाल अग्रहरि नवरात्र में विंध्याचल माता के दर्शन करने गए थे, दर्शन पूजन करके जब घर पहुंचे तो दरवाजे का कुंडी टूटा हुआ था, घर के अंदर गए तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई, बताया की आज्ञात चोरों के द्वारा घर में घुसकर पेटी में रखा कपड़ा, जेवर करीब 10 थान, जिसमें दो अदत जोड़ी झुमका, दो अदत जोड़ी मांग टीका, दो अदत पायल, दो अदत करधन, एक अदत मंगलसूत्र व ₹20000 नगद कर उठा ले गए। पीड़ित ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद भी कुछ पता नहीं चल पाया, पीड़ित ने 112 पर फोन कर पुलिस को बुलाया,पुलिस ने आकर जांच पड़ताल की।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।