बिजली के चपेट में आने से भैंस की मौत ।

खुटहन (जौनपुर) खुटहन ब्लॉक मुख्यालय के पीछे खुटहन गांव निवासी अच्छेलाल यादव की भैंस को करेंट लगने से उसकी मौत हो गई, भैंस की कीमत 70 हज़ार रुपये बताई है।

 जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी अच्छेलाल यादव एक सप्ताह पूर्व दुधारू भैंस को 70 हजार रुपये की कीमत की भैंस खरीद कर लाए थे लेकिन शनिवार की देर शाम भैंस ने खुटे से पगहा छुड़ाकर खेत मे चली गई, बगल में लगे खंभे से गुजरे बिजली की तार की चपेट में आ गई, तार के संपर्क में आने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई। अच्छेलाल यादव ने तुरंत ही राजकीय पशु चिकित्साधिकारी चंद्रभान कुमार भारशु को सूचना दिया, डॉ मौके पर पहुंचकर देखा का प्राथमिक उपचार करना चाहा लेकिन तब तक भैंस की मौत हो गई हो चुकी थी, ग्रामीणों की मदद से सुबह भैंस को दफन कर दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।