खुटहन (जौनपुर) स्थानीय खुटहन थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में दहेज के लिए विवाहिता को प्रताड़ित करने व मांग पूरी न करने पर घर से भगाने के मामले में पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पति, सास, ससुर, देवर, ननद व ननदोई सहित नौ लोगों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दिया है।सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र का आरोप है कि उसने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री मालती देवी का विवाह अकबरपुर गांव निवासी छोटेलाल के पुत्र अशोक गौतम के साथ किया था। जिसमें दान स्वरुप गृहस्थी का सामान व नकदी देकर बेटी को बिदा किया। एक वर्ष पूर्व से उसे दहेज में एक लाख रुपये लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा।विवाहिता मालती देवी का आरोप है कि गत 15 अक्टूबर को उसे पति, ससुर, सास सावित्री, देवर प्रवेश, बृजेश, ननद रोशनी, अंतिमा, आरती और ननदोई लालबहादुर मायके से एक लाख रुपए और अपाचे बाइक न मंगाने पर मारपीट कर घर से भगा दिए। घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। विवश होकर पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिनके आदेश पर उक्त आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। संवाददाता -- दिलीप कुमार
0 टिप्पणियाँ