प्राइवेट लाइनमैन की पिटाई के मामले में चार पर केस
खुटहन(जौनपुर)30 नवंबर
पटैला बाजार में गत शनिवार को अवर अभियंता फरहान आलम के नेतृत्व में लगाए गए विद्युत बिल वसूली कैंप में मनबढ़ो के द्वारा प्राइवेट लाइनमैन को लात घूंसो से मार पीटकर घायल कर दिए जाने के मामले में पुलिस ने आरोपित दो नामजद सहित चार के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पिलकिछा पावर हाउस पर प्राइवेट लाइनमैन के पद पर तैनात तैनात विनोद मौर्या ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि वह कैंप में बैठ बकाया वसूली कर रहा था। गांव के राजकुमार गौतम, रितेश गौतम व दो अज्ञात युवक वहां पहुंच गए। जिनसे बकाया बिल जमा करने को कहते ही वे उग्र हो गए। चारों मिलकर उसे लात घूंसो से पीटने लगे। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। आरोप है कि हमले में उसके पेट और सीने में आंतरिक चोटें आई हैं।जिसका उपचार चल रहा है। पुलिस ने चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रिपोर्ट दिलीप कुमार
0 टिप्पणियाँ