आवारा कुत्ते के काटने से दर्जनों लोग घायल ।

आवारा कुत्ते के काटने से दर्जनों लोग घायल ।

खुटहन (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन में कुत्ते के हमले से दर्जनों लोगों घायल हो गये जिनका इलाज  खुटहन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर  हुआ।नेवादा गांव के विजेन्द्र, परवीन ,तनवी,संतोष,निर्मला,लवकुश,नीलम, आदि लोगों पर कुत्ते ने  हमला कर दिया वहीं पशु को भी नहीं छोड़ा खूंटे से बंधे जानवरों पर हमला करते हुए  खुटहन,बनुवाडीह भागमलपुर, गांव की तरफ़ चला गया । जिससे कई गांवों के लोग भयभीत हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।