पंचायत भवन से बिजली का तार काट लें गये चोर।

खुटहन (जौनपुर) स्थानीय थाना  खुटहन क्षेत्र में हो रही  क्रमवार चोरियों के क्रम में गुरुवार की रात फतेहगढ़ गांव के पंचायत भवन पर लगा  बिजली तार चोर काट लें गये
इससे पहले पिलकिछा सघनपुर  में चोरियां हो चुकी है जिस पर कार्रवाई नहीं हो सकी फतेहगढ़ ग्राम प्रधान शिजोर ने अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया है।मामले में सीओ शाहगंज अजीत चौहान ने बताया कि जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।