समाजसेवी के निधन पर ग्रामीणों ने जताया शोक।

खुटहन (जौनपुर) खुटहन थाना क्षेत्र के सियरावासी गांव निवासी समाजसेवी रामकृपाल तिवारी(78 वर्ष) का शनिवार देर शाम उनके पैतृक आवास पर असामायिक निधन हो गया। यह खबर सुन ग्रामीणों में शोक की लहर छा गयी। 

ग्रामीणों के मुताबिक स्व तिवारी एक कुशल कृषक के साथ ही साथ अच्छे समाजसेवी भी थे। वह सामाजिक कार्यो में ताउम्र बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते थे तथा लोगों को समाज सेवा से जुड़े मामलों में प्रोत्साहित भी करते थे। उनके निधन पर स्वजनों के अलावा नात रिस्तेदारों तथा हित कुटम्बियों ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की तथा उनके स्वर्गवासी होने की ईश्वर से प्रार्थना की। उनके पार्थिव शव का दाह संस्कार मणिकर्णिका घाट पर किया गया।मुखाग्नि उनके बड़े पुत्र प्रधान प्रतिनिधि अवधेश तिवारी ने दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।