शव घर पहुंचते ही मचा कोहराम ।

 सराय ख्वाजा (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत छतोरा गांव निवासी व्यक्ति का शव गुरुवार को घर पहुंचते ही कोहराम मच गया 
बाप के कंधों पर बेटे का शव देख ग्रामीणों की आंखें नम हो गई 
नरौली गोमती तट पर मृतक का दाह कर दिया गया 
गांव निवासी विजय यादव अजमेर में ट्रक चालक था बीते मंगलवार की रात उक्त शहर में ट्रक ट्रेलर की आमने सामने भीषण टक्कर हो गई हादसे में विजय यादव की जान चली गई पीएम के बाद एम्बुलेंस द्वारा सड़क मार्ग से शव घर ले आया गया 
घर में माता पिता व पत्नी पिंकल यादव हैं शादी के तीन वर्ष बाद भी मृतक की कोई संतान नहीं है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

लगातार चोरी से क्षुब्द शिक्षकों ने दिया ज्ञापन।