बाइक चोर का विडियो वायरल ।

शाहगंज (जौनपुर) स्थानीय थाना क्षेत्र खुटहन  के लवायन गांव निवासी युवक दुर्गेश वर्मा बीते रविवार को शाहगंज स्थित निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती अपने रिश्तेदार को देखने गया था 
अस्पताल के सामने बाइक खड़ी कर अंदर चला गया बिमार को देख जब वापस आया तो उक्त स्थान पर बाइक न देख इधर उधर तलाश में जुट गया काफी खोजबीन के बाद जब कहीं पता नहीं चला तो थक हार कर पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को बाइक चोरी होने कि तहरीर दिया है इस बीच चोर का बाइक चुराने का विडियो सामने आया है जो कि सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है 
विडियो के आधार पर पुलिस चोर की पहचान करने में जुटी हुई है।
संवाददाता 
 दिलीप कुमार यादव 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

अधिकारियों के समक्ष खुली बैठक कर कोटेदार का हुआ चयन।