खुटहन (जौनपुर) स्थानीय बीरमपुर गांव निवासी व सीतापुर जिले के सिधौली तहसील के एसडीएम के पद पर तैनात शैलेन्द्र कुमार मिश्रा ने स्व बासुदेव मिश्रा की पूण्य तिथि पर बुधवार को सात सौ जरूरतमंदो को कंबल प्रदान किया। जिसे पाकर जरूरतमंदो के चेहरे खिल उठे।
वही श्री मिश्र ने कहा कि सबसे सार्थक दान वही है जो प्राप्त करने वालों के चेहरे पर खुशी ला सके। इस कड़ाके की ठंड में गर्म वस्त्र जरूरतमंदो को निहायत आवश्यक था। उन्होंने कहा कि इससे जहां उन्हे सहूलियत मिलेगी, वहीं हमें भी आंतरिक रूप से प्रसन्नता हो रही है। इस मौके पर सेवामुक्त विग्रेडिय अनिल श्रीवास्तव, एडवोकेट धर्मेंद्र मिश्र,हौसिला तिवारी, शंभूनाथ यादव, पुनीत तिवारी,बिनय आदि मौजूद रहे।
संवाददाता दिलीप कुमार यादव
0 टिप्पणियाँ