शार्ट सर्किट से छप्पर में लगी आग, जिंदा जली बछिया।

खुटहन (जौनपुर) धमौर गांव में गुरुवार की रात शार्ट सर्किट से रिहायशी छप्पर में लगी आग से उसमें रखा हजारों की कीमत का गृहस्थी का सामान जल गया। छप्पर में बंधी बछिया जिंदा जल कर मर गई। अगलगी में पचास हजार से अधिक की क्षति का अनुमान है। गांव निवासी राजबहादुर यादव के रिहायशी छप्पर में रात को सोते समय अचानक आग की लपटे उठने लगी। परिवार के लोग जान बचाकर बाहर भाग गये। आग विकराल रूप धर बगल दूसरे छप्पर को भी जद में ले लिया। उसमें खूंटे से बंधी गाय को तो राजबहादुर खोल दिए, लेकिन बछिया नहीं खोल पाए। वह जिंदा जल गयी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आग पर पानी फेंक काबू में किया। अगलगी में लगभग 12 क्विंटल खाद्यान्न व अन्य गृहस्थी का सामान जल गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

JNP NEWS

एसएसआई को सस्पेंड किए जाने के बाद शव का हुआ अंतिम संस्कार ।